लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के आगे चलने वाली एक गाड़ी अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकरा गई। हादसे में पांच पुलिसकर्मी और कई आम लोग घायल हो गए।
घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।
मौके पर पुलिस कमिश्नर-डीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद और पुलिस कमिश्नर, डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुँचे।
लखनऊ के जॉइंट कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ स्थित अर्जुन गंज के मरी माता मंदिर के पास यह हादसा हुआ। सीएम की सिक्योरिटी के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां आगे चलती हैं। उसी में से डेमो कार से हादसा हुआ है। सड़क पर अचानक कुत्ता आने से सड़क हादसा हुआ है। कुत्ता आने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया जिस कारण दुर्घटना हो गई।
वहीं कुछ दूरी पर खड़े वाहनों से एंटी डेमो कार टकरा गई, जिसमे करीब 11 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।