सहारनपुर। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर रोक लगाने के बाद बुधवार को हरकत में आए स्थानीय प्रशासन की टीम ने नगर स्थित बेकरियों में छापेमारी की। इस दौरान वहां हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पाए जाने पर उन्हें जब्त कर कार्रवाई की चेतावनी दी।
एसडीएम अंकूर वर्मा ने फूड इस्पेक्टर के साथ मोहल्ला खानकाह सहित नगर की कई बेकरियों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोहल्ला खानकाह स्थित एक बेकरी में हलाल सर्टिफाइड टैग लगे प्रोडक्ट जिनमे नूडल्स और मसाले सहित अन्य पैकेट जब्त किए। उन्होंने बेकरी संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुन: हलाल सर्टिफाइड टैग लगे प्रोडक्ट दुकान में मिले तो शासन के आदेशानुसार दुकान को सील कर दिया जाएगा। हालांकि छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदारों में ह?कंप मचा रहा।
एसडीएम अंकूर वर्मा ने बताया कि जिस दुकान से हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बरामद कर सीज किया गया है उसका मामला सहारनपुर स्थित एडीएम न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है। जहां पहुंच दुकानदार अपना पक्ष रख सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित टैग की जांच को निरंतर चैकिंग का अभियान चलता रहेगा।