नोएडा। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस आज सुबह को एफएनजी सर्विस रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका तथा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगा।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अनिल कुमार पुत्र लाल कारण के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि यह थाना सेक्टर-142 से गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित था। इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
उन्होंने बताया कि अभियुक्त पूर्व में जेल जा चुका है तथा पूर्व में भी अरोपी अपने साथियों के साथ पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार हुआ था। जिसमें जमानत पर रिहा होकर पुनः अपराध करने की फिराक में एफएनजी रोड क्रासा तिराहे के पास अपने अन्य साथी के इन्तजार में घूम रहा था।