Wednesday, December 18, 2024

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में गंगा स्नान मेले की तैयारी शुरू, वीरपाल निर्वाल ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

मोरना। शुकतीर्थ में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगास्नान मेला को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विभागीय टैंट आदि व्यवस्था में कर्मचारी जुट गये हैं। मेले मे व्यवस्था को बनाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों से जानकारी की।

 

प्रसिद्ध तीर्थ शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर गंगा स्नान मेले का आयोजन जिला पंचायत के द्वारा किया जाता है। इस बार मेले का आयोजन 12 से 16 नवंबर तक किया जायेगा। मुख्य स्नान 15 नवंबर को सुबह सवेरे से होगा। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण कर बताया कि धार्मिक आस्था व संस्कृति के संगम के रूप में जाने जाने वाले मेले के दौरान आस्था स्वच्छता, सुरक्षा, मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि इस बार अनेक स्थानों पर आधुनिक अस्थाई शौचालय बनाये गये हैं। मेले में खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, 12 नवंबर की शाम मेले का विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा।  वहीं मेले में भाग लेने के लिये श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली व भैंसा बोगी से तीर्थनगरी में पहुंचने लगे हैं तथा मार्ग किनारे तंबू लगाकर प्रवास शुरू कर दिया है।

 

मेला ग्राउंड पर सरकारी टैंट व स्टाल लगाई जा रही है तथा द्वार का निर्माण किया जा रहा है। रास्तों पर बैरिकेटिंग की जा रही है, लाइट की व्यवस्था के लिए अस्थाई लाइन बनाई जा रही है। गंगा घाट पर भी वस्त्र परिवर्तन के आस्थाई केबिन बनाये गये हैं। मेले का आयोजन गंगा किनारे किया जाता है, जहाँ पुलिस कोतवाली के अलावा क्रीड़ा स्थल व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये मंच बनाया जाता है। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाये जाते हैं।

 

साथ ही अम्बेडकर चौक के सामने मीना बाजार में अनेक प्रकार की दुकाने लगाई जाती हैं। निरीक्षण के दौरान मेला मजिस्ट्रेट संजय सिंह, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पवन गोयल, अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन, अक्षय शर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत,विनोद शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, नरेन्द्र गर्ग, अंकित, राजीव, राशिद, प्रदीप निर्वाल, रविन्द्र सिंह, अवर अभियंता कौशलवीर सिंह महिपाल राठी आदि मौजूद रहे, वहीं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया संबंधित अधिकारियों संग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय