शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय शामली और महारानी लक्ष्मीबाई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाबरी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में सेवायोजित कराना था।
मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर की ठगी, 2 साइबर अपराधी महिलाएं गिरफ्तार
जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने मेले का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षार्थियों को रोजगार के अवसरों और प्लेसमेंट प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से अभ्यर्थियों का परिचय कराते हुए करियर काउंसलिंग भी की। आईटीआई प्रधानाचार्य मोहम्मद जावेद ने छात्रों को अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दीं।
मुज़फ्फरनगर में सीआईएसएफ के जवान को गोली मारी, कुरावा व भौराकलां के बीच हुई फायरिंग
प्रमुख कंपनियों की भागीदारी
रोजगार मेले में एल एंड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, स्टार मैनपावर सॉल्यूशन, एलआईसी और होली हर्ब्स हेल्थकेयर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिया।
मुज़फ्फरनगर में सगाई लेकर आये तो जान से जाओगे, वधु पक्ष को मिली धमकी, मच गया हड़कंप
99 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
रोजगार मेले में कुल 146 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 99 उम्मीदवारों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। इस अवसर पर सतेन्द्र कुमार, सोहनवीर सिंह, मयंक कुमार, अर्जुन शर्मा, तुषार शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम का संचालन आईटीआई प्रबंधक अभिषेक सैनी ने किया। अंत में, जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार और प्रबंधक अभिषेक सैनी ने चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।