मोरना। सगाई कार्यक्रम से चौबीस घंटे पूर्व वधु पक्ष को कार्यक्रम का आयोजन करने पर जान से मार देने की धमकी अन्य पक्ष द्वारा मिली है, जिसके बाद वधु व वर पक्ष में हड़कंप मच गया है। पीडि़त वधु पक्ष ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी शाहिद ने थाने पर पहुंचकर बताया कि उसने अपनी दो भतीजी का रिश्ता क्षेत्र के ही गांव रहकड़ा में तय किया हुआ है। पीडि़त ने बताया कि शुक्रवार को युवतियों के परिजनों को सगाई की रस्म पूरी करने के लिए रहकड़ा जाना है। परिवार सगाई की तैयारियो में जुटा हुआ था तभी गुरुवार की सुबह रहकड़ा निवासी एक आरोपी ने उसके मोबाइल पर फोन किया और गाली-गलौज करते हुए सगाई लेकर गांव में आने से मना की व अपनी दोनो भतीजी की शादी गांव में करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।
फोन कॉल को सुनने के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया और रहकड़ा पहुंचकर आरोपी से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया, जिस पर आरोपी ने गाली गलौच करते हुए फिर अपनी धमकी को दोहराया। ख़ौफज़दा पीडि़तों ने सगाई कार्यक्रम में अनहोनी की आशंका बताते हुए जान का खतरा जताया है। शाहिद अहमद ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।