Wednesday, May 14, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव जाकर दी श्रद्धांजलि

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सारण जिले के गरखा प्रखंड के नारायणपुर गांव पहुंचकर बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा एवं अन्य परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दिए जाने की भी घोषणा की।

उन्होंने शहीद के नाम पर चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक दो किलोमीटर तक ग्रामीण पथ का नामकरण करने की भी बात कही। इसके अलावा जलाल-बसंत पंचायत में गांव के प्रवेश स्थल पर शहीद द्वार का निर्माण तथा नारायणपुर गांव में एक नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराने की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने शहीद के नाम पर एक स्मारक का भी निर्माण कराने की घोषणा की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान और विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव पहुंचे और शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की। तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “सरहद की हिफाजत करते हुए अपने वतन पर जान कुर्बान करने वाले बीएसएफ के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के छपरा जिला स्थित आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से उनका दुख-दर्द साझा किया एवं हरसंभव सहयोग और सदा उनके साथ खड़े रहने का भरोसा तथा मांग पत्र पर विचार करने का विश्वास दिलाया।” उन्होंने लिखा कि सभी देशवासियों को इम्तियाज की शहादत पर गर्व है। ऐसे पराक्रमी वीर सैनिक देश सेवा के लिए सदैव युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय