Thursday, January 16, 2025

मेरठ में बेड पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला असिस्टेंट प्रोफेसर का शव

मेरठ। सुपरटेक कॉलोनी में आईएचएम कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दो दिन से बेटे से संपर्क न होने पर रात पिता फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। पुलिस नेे दरवाजा तोड़ा तो प्रोफेसर का शव बेड पर पड़ा मिला। पुलिस मौत का कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

 

अभिषेक एनएच-58 स्थित आईएचएम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। सात वर्ष पहले अभिषेक की शादी कंकरखेड़ा निवासी कनिका से हुई थी। परिजनों के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों से दंपती में विवाद चल रहा था, जिसके चलते कनिका मायके में रह रही थी।

 

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया, कराना चाहता था वेश्यावृत्ति, पुलिस से की शिकायत

 

पिता राजकुमार और अन्य परिजन सोफीपुर में रहते थे। राजकुमार ने बताया कि पिछले दो दिन से वह अभिषेक को फोन कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था। वह रविवार देर रात बेटे से मिलने के लिए उसके फ्लैट पर पहुंचे। सीओ शुचिता सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!