Friday, February 28, 2025

मुजफ्फरनगर में पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारीश संदीप भागिया  की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा अनुसरण के सम्बन्ध में मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में परियोजना प्रभारी द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। पी०एम० सूर्य घर योजना के अन्तर्गत जनपद में 50 हजार घरों पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत 02 किलोवाट की संयंत्र की स्थापना पर 90 हजार रूपये का अनुदान मिलता है। 03 किलोवाट के संयंत्र पर रू0 1,08,000.00 राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। इस योजना में अधिकतम रू0 1.08,000.00 रूपये का अनुदान देय है।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-kiryana-merchant-had-gone-to-salis-wedding/303228
बैंक द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज दर पर लाभार्थियों को लोन दिये जाने की सुविधा उपलब्ध है। 01 कि०वाट से 10 कि० वाट तक के घरेलु विद्युत कनेक्शन वाले लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते है। 01 कि०वाट संयंत्र में प्रतिदिन औसतन 04-05 यूनिट विद्युत का उत्पादन होता है। आमतौर पर घरों में 02-03 कि०वाट के विद्युत कनेक्शन होते है। जिसमें औसतन प्रतिदिन 10-15 यूनिट विद्युत प्राप्त होती है। इस तरह माह में लगभग 300-450 यूनिट विद्युत का उत्पादन होता है जिसमें नेट मीटर की भी सुविधा है।
https://royalbulletin.in/millions-of-rupees-were-worth-millions-of-cigarettes-in-muzaffarnagar-one-of-the-main-accused-arrested/303231
जनपद में वर्तमान में 32 वेण्डर्स पंजीकृत है। संयंत्र स्थापना हेतु लाभार्थी को नेशनल पोर्टल पर आवेदन करना होता है। वैण्डर्स द्वारा लाभार्थियों का पंजीकरण निःशुल्क किया जाता है। लाभार्थी अपना आवेदन नेशनल पोर्टल  pmsuryaghar.gov.in  पर स्वयं भी कर सकता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष 07 दिन में लोन देने के निर्देश दिये गये है तथा 03 कि० वाट तक सोलर पावर प्लांट तक के लोन के लिए अनावश्यक रूप से कागज के लिए लाभार्थियों को परेशान न किया जाये तथा लाभार्थियों से बैंक अधिकारी अच्छा व्यवहार करें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को सत्यापन एवं स्मार्टमीटर के लिए कार्य ससमय करने के निर्देश दिये गये है।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-kiryana-merchant-had-gone-to-salis-wedding/303228
स्मार्टमीटर में आ रही समस्याओं का दिनांक 03-03-2025 तक निराकरण करें तथा अधीक्षण अभियन्ता स्वयं इसका निरीक्षण करें। सभी वेण्डरों को गुणवत्तापूर्वक संयंत्रों की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये गये। अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि 02 लाख तक के लोन के लिए आधार कार्ड, बैंक पास बुक, 1 फोटो, बिजली बिल के आधार पर ही सभी बैंक लोन करेंगें। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक की जनपद की सभी बैंक शाखाओं को आदेशित करने के निर्देश दिये गये है। सभी वेण्डर्स को 50 हजार का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए मेन मार्किटों में बैनर पोस्टर, पम्पलेट्स के द्वारा प्रबार-प्रसार कर संयंत्र की स्थापना गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, मुजफ्फरनगर को निर्देश दिये गये कि अग्रणी जिला प्रबन्धक व विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर संयंत्र स्थापना में आ रही समस्याओं का ससमय निराकरण करवायें। बैठक में विद्युत विभाग के सभी अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता, अग्रणी जिला प्रबन्धक सबन्धित बैंक के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, जिला सूचना अधिकारी, जनपद के सभी वैण्डर्स ने भाग लिया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय