नोएडा। नोएडा में अवैध संबंध के शक में हुई एक महिला की हत्या के मामले में थाना फेस-3 पुलिस ने महिला के पति और उसके भांजे को आज गिरफ्तार कर लिया। महिला की मौत का प्रमुख कारण उसका मोबाइल फोन बना। 23 जुलाई की रात को महिला अपने घर पर मोबाइल फोन चला रही थी, पति द्वारा फोन मांगने पर महिला ने उसे देने से इनकार कर दिया। उसके बाद मामा-भांजे ने मिलकर महिला की हत्या कर दी।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय सुनिति ने बताया कि गढ़ी-चौखंडी गांव में रहने वाली रेखा गुप्ता को उसके पति सर्वेश गुप्ता पुत्र राम गुप्ता तथा भांजा पवन गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आज उसके पति सर्वेश और भांजे पवन को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सर्वेश अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस वजह से उसने अपने भांजे के साथ मिलकर उसकी हत्या की है।
उन्होंने बताया कि पुछताछ में सर्वेश गुप्ता ने बताया कि उसक शादी वर्ष 2011 में मृतका से हुई थी। पिछले करीब एक वर्ष से दोनों ग्राम गढ़ी-चौखण्डी में किराये पर रहते थे। वह सेक्टर-67 की एक कंपनी में सिलाई का काम करता था, उसकी पत्नी एक अन्य कंपनी में धागा कटिंग का काम करती थी। पत्नी के अलग काम करने एवं अधिकतर समय मोबाइल प्रयोग करने के कारण सर्वेश को अपनी पत्नी पर शक था।
इसी शक को लेकर वह उसके साथ मारपीट करता था एवं जान से मारने की बात कहता था। अपनी पत्नी को जान से मारने के लिये उसने अपने रिश्ते के भांजे पवन गुप्ता को गांव से बुलाया। बीती 23 जुलाई की रात्रि में अभियुक्त की पत्नी मोबाइल चला रही थी। अभियुक्त सर्वेश गुप्ता ने अपनी पत्नी से मोबाइल मांगा तो दोनो में लडाई झगड़ा होने लगा। झगडे़ के बाद अभियुक्त सर्वेश गुप्ता ने अपने भांजे पवन गुप्ता के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी एवं शव को कपडे में लपेटकर कमरे में छिपा दिया तथा कमरे का बाहर से ताला बंद कर भाग गया था।