मेरठ। आईटीआई चलो अभियान के तहत चार अगस्त तक राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अभियान चलाया जाएगा। ये जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत मेरठ सीपी अग्रवाल ने दी है।
कौशल प्रशिक्षित बनाये जाने हेतु प्रदेश के राजकीय
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के अर्द्ध शासकीय पत्र के द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं एवं युवतियों को कौशल प्रशिक्षित बनाये जाने हेतु प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों में दिनाक 10 जुलाई 2024 से प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं।
जिसकी अंतिम तिथि दिनाक चार अगस्त 2024 है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के वेबपोर्टल www.scvtup.in पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा।
प्रवेश प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्कूल चलो अभियान की तर्ज पर आईटीआई चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत राजकीय एव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों द्वारा विभिन्न विभागों एवं विद्यालयों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।