लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने आज अपने दो लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसमें बिजनौर से भी अपना प्रत्याशी बदल दिया गया है।
बिजनौर से नूपुर के विधायक रामअवतार सैनी बेटे दीपक सैनी को नया प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले पूर्व सांसद यशवीर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।
मुरादाबाद से वर्तमान सांसद डॉ. एसटी हसन को एक बार फिर मौका दिया गया है। वहां से कमाल अख्तर समेत कई अन्य दावेदार थे लेकिन आखिर में डॉ. एसटी हसन को ही प्रत्याशी बनाया गया है।
[irp cats=”24”]
बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। जहां सपा यूपी में 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस के लिए 17 सीट छोड़ दी है। कांगेस की 17 सीटों में वाराणसी के साथ-साथ अमेठी और रायबरेली की सीट भी शामिल है।