Friday, April 26, 2024

जदयू ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की, दो मौजूदा सांसदों के टिकट कटे

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

पटना। जनता दल (यूनाइटेड) ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए बिहार से 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में नामों की घोषणा की।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

चंदेश्वर प्रसाद जहानाबाद से चुनाव लड़ेंगे। नालन्दा से कौशलेन्द्र कुमार, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलाल चन्द्र गोस्वामी, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मिकी नगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद और किशनगंज से मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने दो मौजूदा सांसदों-सीतामढ़ी के सुनील कुमार पिंटू और सीवान की कविता सिंह को टिकट नहीं दिया है। सीतामढी से देवेश चंद्र ठाकुर और सीवान सीट से विजय लक्ष्मी कुशवाहा को इस बार मौका दिया गया है।

जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा, “हमने भाजपा नेताओं से भी सलाह ली है और उसके अनुसार उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है।”

मुंगेर से चुनाव लड़ रहे ललन सिंह ने कहा, “एनडीए एकजुट है और हमने राज्य में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को आसानी से अंतिम रूप दे दिया है। दूसरी ओर, महागठबंधन में लड़ाई जारी है।”

एनडीए की छत्रछाया में जदयू बिहार में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इससे पहले उम्मीदवारों ने शनिवार को मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

भाजपा 17 सीटों पर, लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (एलजेपीआर) पांच सीटों पर, और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय