नई दिल्ली। क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने को तैयार है। 22 मार्च 2025 को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में 10 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी, जहां मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स छठे खिताब की तलाश में हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार चैंपियन बनने के लिए मैदान में उतरेंगी।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2025 में कुछ नए नियम लागू किए हैं, जो इस सीजन को और ज्यादा रोमांचक बनाएंगे। आइए जानते हैं इन नए नियमों के बारे में:
कोविड-19 महामारी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंद पर लार (सलाइवा) लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इससे गेंदबाज रिवर्स स्विंग में मदद पा सकेंगे और गेंदबाजी का रोमांच नए स्तर पर पहुंचेगा।
अब बल्लेबाज और फील्डिंग टीम केवल एलबीडब्ल्यू और कैच आउट के फैसले के लिए ही नहीं, बल्कि वाइड और नो-बॉल के फैसलों के लिए भी डीआरएस ले सकते हैं। इससे फैसले और सटीक होंगे और रोमांच दोगुना हो जाएगा।
आईपीएल 2025 में ओवर रेट को लेकर भी सख्ती बरती जाएगी। अगर कोई टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं करती है, तो उस टीम को पेनल्टी दी जाएगी। इसके तहत पारी के आखिरी ओवर में सिर्फ चार फील्डर 30-यार्ड सर्कल के बाहर रह पाएंगे।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम पिछले सीजन में काफी सफल रहा था। इस बार इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। अब टीम को प्लेइंग इलेवन के साथ चार अतिरिक्त खिलाड़ियों के नाम देने होंगे, जिनमें से किसी एक को मैच के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
आईपीएल 2025 में ये नए नियम न सिर्फ खेल को संतुलित बनाएंगे, बल्कि दर्शकों के लिए भी रोमांच का स्तर बढ़ा देंगे। सभी टीमें खिताब के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेंगी और इस बार का सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार होने वाला है।