प्रयागराज। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।
शनिवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जिसके चलते श्रद्धालुओं को स्टेशन परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं को खुसरो बाग में रोकने और वहां से डायवर्ट करने का फैसला लिया है।
इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन की ओर जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें स्टेशन तक पैदल भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रेलवे स्टेशन पर हालात सामान्य होने के बाद ही श्रद्धालुओं को वहां जाने दिया जाएगा।
मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल
शनिवार को तकरीबन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, जबकि रविवार को छुट्टी के कारण इससे भी ज्यादा भीड़ आने की संभावना है। इस कारण रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज शहर के आठ रेलवे स्टेशनों से 15 फरवरी को 120 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इसके अलावा 188 नियमित ट्रेनें भी संचालित की गईं। प्रशासन ने बताया कि शनिवार को कुल 308 ट्रेनों के माध्यम से यात्री आए और गए।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अधिकारियों और प्रशासन की टीम लगातार निगरानी कर रही है। जल्द ही कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि रेलवे स्टेशन पर भीड़ का दबाव कम किया जा सके।