Monday, February 24, 2025

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया, लव जिहाद पर भी दिया बयान

 

 

 

नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया और लव जिहाद को लेकर भी बयान दिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है।

 

मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल

सीएम फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि इस हादसे पर सभी ने दुख जताया है। आगे इस तरह की घटना न हो, प्रशासन निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेगा। लव जिहाद को लेकर एक सवाल के जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने निर्णय में लव जिहाद के वास्तविकता को प्रदर्शित किया है। हम लगातार देख रहे हैं महाराष्ट्र जैसे राज्य में इस प्रकार के केस बढ़ रहे हैं।

 

इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन

 

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी लोगों को समझना चाहिए कि किसी एक धर्म के व्यक्ति का किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करना यह गलत नहीं है, लेकिन अगर कोई धोखाधड़ी या झूठ बोलकर किसी को बरगलाता है और अपनी पहचान छिपाकर शादी करके और बच्चे पैदा करके छोड़ देता है, तो ये गलत है। इस तरह की जो घटनाएं हो रही हैं ये बहुत गंभीर घटनाएं हैं। इसके ऊपर निश्चित रूप से कार्रवाई करनी पड़ेगी। बता दें कि महाराष्ट्र में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून लागू करने की मांग के बीच राज्य सरकार ने हाल ही के दिनों में ‘लव जिहाद’ और जबरन धर्मांतरण के मुद्दे पर एक समिति का गठन किया है।

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत,आर्थिक मदद की घोषणा, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

राज्य सरकार ने ‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जिसकी अध्यक्षता राज्य पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) करेंगे। यह समिति ‘लव जिहाद’ से संबंधित सभी कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करेगी तथा एक रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपेगी। समिति में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सचिव, अल्पसंख्यक विकास विभाग के सचिव, विधि एवं न्याय विभाग के सचिव, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के सचिव, गृह विभाग के सचिव तथा गृह विभाग (विधि) के सचिव सदस्य के रूप में शामिल होंगे। समिति का उद्देश्य राज्य की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करना और ‘लव जिहाद’ के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के उपायों पर विचार करना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय