Thursday, June 27, 2024

गाजियाबाद में एलपीजी सिलिंडर के जखीरे के मामले में पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

गाजियाबाद। मोदीनगर के कादराबाद स्थित गोदाम में मिले एलपीजी सिलिंडर के जखीरे के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बता दें कि प्रशासन, राजस्व विभाग और नगरपालिका परिषद की संयुक्त टीम बीते बुधवार को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद स्थित सरकारी भूमि पर कब्जा लेने पहुंची थी। इस जमीन को हरमुखपुरी कॉलोनी निवासी नवाब ने कब्जाकर गोदाम बनाया हुआ था। टीम गोदाम पर पहुंची तो वहां एलपीजी के घरेलू व व्यवसायिक सिलिंडर का जखीरा बरामद हुआ। मौके पर कांटा व गाड़ी भी मिली।

 

 

उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता ने आपूर्ति विभाग को मौके पर बुलाया। एआरओ विनोद भारती की टीम ने मौके पर पहुंचकर सिलिंडर का जखीरा जब्त कर मामले की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी। जिलाधिकारी ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की संस्तुति की। इसके बाद मोदीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि नवाब के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय