कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में रहने वाले एक परिवार ने अपनी ही बेटी के शव को बोरे में भर कर नहर में फेंक दिया। युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद राजीव सिरोही ने बताया कि आरोपितों में युवती के पिता मनोज, मां सोमवती, बड़ी बहन शिवानी, ताऊ कन्हैया लाल और कार चालक कानपुर के बिठूर निवासी प्रशांत उर्फ छोटू शामिल हैं। इन लोगों से पूछताछ में पता चला है कि उनकी बेटी प्रियांशी का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन वो लोग इसके खिलाफ थे। परिवार का दबाव बढ़ने पर युवती ने आत्महत्या कर ली। समाज में इज्जत खराब न हो, इसलिए परिवार ने युवती के शव को बोरे में भरकर रामगंगा नहर में फेंक दिया।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
नहर में फेंका गया शव सचेंडी थाना क्षेत्र के गांव धर्ममंगदपुर में 16 मार्च काे मिला। इस पर खुद काे बचाने के लिए परिजनों ने अगले दिन 17 मार्च को शिवली थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने शव की पहचान के बाद जब जांच कर कई जानकारियां जुटाई ताे पूरे प्रकरण से पर्दा उठा। परिवारीजनाें ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि बेटी के आत्महत्या कर लेने के बाद शव को उन लोगों ने ठिकाने लगाया था।