Monday, January 27, 2025

हरियाणा : मंत्री अनिल विज ने की अंबाला एयरपोर्ट के काम की समीक्षा

अंबाला। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बन रहे घरेलू एयरपोर्ट का रविवार को निरीक्षण किया और अधिकारियों तथा सिविल एविएशन एडवाइजर्स के साथ अहम बैठक की। बैठक में सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। एयरपोर्ट के एडवाइजर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, “रविवार को अंबाला एयरपोर्ट पर सभी कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मंत्री अनिल विज और विपुल गोयल ने विशेष रूप से जुड़कर यहां के सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। हमने इस बैठक में सभी समस्याओं को एक-एक करके हल करने का प्रयास किया। हमारा लक्ष्य है कि जितनी जल्दी हो सके इन मुद्दों का समाधान हो।

मंगलवार को चंडीगढ़ में एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त की जाएगी, ताकि एयरपोर्ट को जल्द शुरू किया जा सके।” उन्होंने बताया कुछ कामों में लगातार हो रही देरी के बारे में सवाल किया गया, तो मंत्री जी ने बताया कि यह एक तकनीकी काम है और इसमें कुछ विशेष कार्य करने थे। इस हवाई अड्डे पर परिचालन केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत शुरू की जाएगी और अब इसमें एक नया निर्णय लिया गया है, जिसके अनुसार ‘उड़ान’ योजना के अलावा दूसरी फ्लाइट्स के लिए भी इसे खोला जाएगा। उन्होंने कहा, “इसके अलावा, एयरपोर्ट का बुनियादी ढांचा और संचालन के लिए आवश्यक सभी चीजें लगभग 90 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ कामों में 100 प्रतिशत प्रगति हो चुकी है। छोटी-मोटी चीजों पर काम हो रहा है, जैसे कि मशीनरी की आपूर्ति, जो अब दिल्ली से भेजी जा रही है और अगले एक-दो दिन में पहुंच जाएगी। मुझे विश्वास है कि हम बहुत जल्द इस एयरपोर्ट को शुरू कर देंगे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!