मुजफ्फरनगर। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में नगर निकाय निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में समस्त सहायक निर्वाचक प्रशिक्षण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय सेक्टर ऑफिसर तथा इस प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ लोकवाणी सभाकक्ष में बैठक हुई।
निर्वाचक वेस्टर्न अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा बताया गया कि नगर निकाय निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट प्रकाशन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदान केंद्रों पर हुआ। आज से 17 मार्च तक बीएलओ द्वारा मतदान स्थलों पर परिवर्धन अपमार्जक एवं संशोधन के दावा आपत्ति फॉर्म प्राप्त किए जाएंगे। प्रतिदिन प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति फॉर्म की समीक्षा संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी। प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर अपने से संबंधित पोलिंग स्टेशन पर भ्रमण करेंगे तथा बीएलओ एवं सुपरवाइजर के कार्य की समीक्षा करेंगे। निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने योग्य किसी भी मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से न रह जाए।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाएगा। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार नगर निकाय स्तर से किया जाएगा। प्रतिदिन प्राप्त होने वाले ऑनलाइन फॉर्म का निस्तारण संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा तत समय किया जाएगा। निर्वाचक नामावली की शुद्धता किसी निर्वाचन की आधारशिला होती है, इसलिये इस प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत संपन्न कराएंगे।
बैठक में उप जिलाधिकारी बुढ़ाना, जानसठ सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय सेक्टर ऑफिसर तथा अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।