मंसूरपुर। थाना पुलिस द्वारा खोये/गुम हुए करीब दो लाख पच्चीस हजार रुपये के 12 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद कर मोबाईल स्वामियों को सौंपे गये। अपने-अपने मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी।
रविवार को थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम/खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु लांच केयर पोर्टल ऐप की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त ट्रेस की गई रिपोर्ट के आधार पर गुम/खोये हुए मोबाइल में प्रयोग किये गये सिम नंबरों का विवरण व उसकी लोकेशन के आधार पर कुल 12 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया।
इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग दो लाख पच्चीस हजार रुपये है।सभी मोबाइल स्वामियों को थाने बुलाकर उनके मोबाइल उन्हें सौंप दिए गए। अपने मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक रेशम पाल सिंह तथा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए रवि कुमार मौजूद रहे।