फतेहपुर – उत्तर प्रदेश में भाारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं फतेहपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष ने पांच जालसाजों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष को कार से कुचलने का प्रयास, दुकान के चबूतरे पर चढकर बचायी अपनी जान
पुलिस सूत्रो ने सोमवार को बताया कि भाजपा नेता को लखनऊ के गोमतीनगर में जमीन दिलाने के एवज में ठगों ने 50 लाख रुपये ऐंठ लिए। जालसाजी का पता चलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कोतवाली में पांच के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इलाहाबादिया को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी पॉडकास्ट फिर शुरू करने की अनुमति
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह को पांच लोगों ने लखनऊ के गोमतीनगर में दो जमीन का पेपर कूट रचित तैयार करके दिया और जमीन दिलाने का भरोसा दिलाकर 50 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब उन्हें ठगी का पता चला तो वह पांच लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली फतेहपुर में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक एक भी जालसाज पकड़ा नहीं जा सका है।