नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-45 में सैलून चलाने वाला एक युवक अपने मोबाइल फोन से हिंदू समुदाय के बाबाओं व द केरला स्टोरी मूवी के बारे में गलत स्टेटस लगाकर अपनी फेसबुक आईडी और व्हाट्सएप के माध्यम से प्रसारित कर रहा था।
एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-39 में तैनात उपनिरीक्षक नसीम अहमद ने उसके खिलाफ धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि आरोपी एहसान सलमानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी लाश कर रही है। उन्होंने बताया कि उसके इस कृत्य से हिंदू समुदाय के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।