मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थाना बुढ़ाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए, एक शिकायती पत्र एसपी देहात आदित्य बंसल कों सौंपा।
जिसमें मृतका के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 13 मार्च को मेरी पुत्री कों उसके ससुराल वालों नें मिलकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में थाना शाहपुर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। लेकिन पुलिस ने चार आरोप में से अभी तक सिर्फ दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। और मृतका के परिजनों कों मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिजनों नें एसपी देहात के कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर
पीड़ित परिजनों नें आरोप लगाया ससुराल जनों की दहेज की मांग पूरी न करने के चलते ससुरालजन युवती को लगातार परेशान कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुराल जनों ने उसकी हत्या कर दी।