मेरठ। Hindi News | Royal Bulletin
साहिल, जो कि सौरभ की हत्या के आरोपी है, से मुलाकात करने उसका भाई दिव्यांश जिला कारागार पहुंचा। दोनों भाईयों के बीच दस मिनट की मुलाकात में भावनाओं का तूफान था। मुलाकात के दौरान दोनों गले लगकर रो पड़े। इससे पहले साहिल की नानी 25 मार्च को उससे मिलने आई थी, लेकिन मुस्कान से अब तक कोई मिलने नहीं आया है।
हत्या के मामले में साहिल और मुस्कान हैं बंद
इंदिरानगर निवासी सौरभ की 3 मार्च की रात हत्या कर दी गई थी। पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या की थी। इस मामले में दोनों आरोपी, साहिल और मुस्कान, वर्तमान में मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद हैं।
दिव्यांश की मुलाकात के बाद भावुक दृश्य
मुलाकात के दौरान साहिल और दिव्यांश ने एक-दूसरे से हाल-चाल लिया और बातचीत की शुरुआत की। अचानक ही दोनों भावुक हो गए और गले लगकर रोने लगे। जेल प्रशासन ने बताया कि यह मुलाकात केवल दस मिनट तक रही, लेकिन इन पलो ने दोनों भाइयों के बीच गहरे भावनात्मक रिश्ते को दर्शाया।