मेरठ। थाना लोहियानगर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक लेखपाल की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। विरोध करने पर पीड़िता और अन्य महिलाओं को तमंचा दिखाते हुए धमकी दी। इसके बाद आरोपी भाग निकले। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।
पुलिस एनक्लेव में सदर तहसील में तैनात लेखपाल गुरुवचन लाल का परिवार रहता है। करीब छह बजे गुरुवचन लाल की पत्नी पुष्पा देवी काॅलोनी की पांच महिलाओं के साथ घर से कुछ दूर दूध लेने जा रही थी।
मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश
ये महिलाएं लोहियानगर थाने के पास पहुंचीं तो पीछे बाइक पर आए दो बदमाशों ने पुष्पा देवी के गले में पड़ी चेन झपट्टा मारकर तोड़ ली। पुष्पा देवी और अन्य महिलाओं के विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे घबराकर महिलाएं चीख पड़ीं। बदमाश हापुड़ रोड की ओर भाग निकले।