मेरठ। सरधना में गांव झिटकरी में मजदूरी के रुपये मांगने पर युवक को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। किसी तरह आरोपियों से बचकर थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित शिवम की मां सुमन ने तहरीर में बताया कि उसका पुत्र देर शाम करीब सात बजे गांव के लोगों के यहां अपनी मजदूरी लेने गया था। आरोप है कि शिवम ने उसे मजदूरी के 2750 रुपये देने के लिए अपने घर बुलाया। तभी आरोपियों ने उसे अपने घर में बंधक बना लिया। साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ को बेरहमी से पीटा।
दोबारा रुपये मांगने पर उसे हत्या की धमकी दी। मोहल्ले के लोगों की मदद से युवक ने अपनी जान बचाई और थाने पहुंचा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता नितिन व आदेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।