मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) की वार्षिक प्रणाली के तहत संचालित सभी संस्थागत और व्यक्तिगत पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 और बैक पेपर परीक्षा सत्र 2023-24 की परीक्षाएं मार्च-2025 के दूसरे सप्ताह में होंगी। इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित रेगुलर-प्राइवेट यानी संस्थागत और व्यक्तिगत पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भरने के लिए पोर्टल खोला था।
मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल
पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा फॉर्म 15 फरवरी तक भरे जाने थे, लेकिन फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं के चलते विश्वविद्यालय की ओर से इसकी तिथि को तीसरी बार विस्तारित कर दिया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार अब 28 फरवरी तक यह परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। इन पाठ्यक्रमों के सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर तीन मार्च तक परीक्षा फार्म भरकर परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।