नोएडा। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर नोएडा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत बीते दो माह के दौरान जोन प्रथम के नौ थाना क्षेत्र से 114 बदमाशों को तमंचे और चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। बीते सप्ताह आचार संहिता लागू होने के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने अबतक अलग-अलग जगहों से 57 बदमाशों को तमंचे के साथ और 57 बदमाशों को ही चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
फेस-वन और सेक्टर-39 थाने ने सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं। सेक्टर-39 पुलिस ने 6 बदमाशों को तमंचे के साथ और 18 बदमाशों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं फेस-वन पुलिस ने आठ बदमाशों को तमंचे के साथ और 16 बदमाशों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। सेक्टर-20 पुलिस ने 8 बदमाशों को तमंचे के साथ और एक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। सेक्टर-126 पुलिस ने सिर्फ चार बदमाशों को तमंचे के साथ पकड़ा है। सेक्टर-24 पुलिस ने 15 बदमाशों को तमंचे के साथ और चार बदमाशों को चाकू के साथ पकड़ा है। सेक्टर-58 पुलिस ने पांच बदमाशों को तमंचे के साथ और 9 बदमाशों को चाकू के साथ दबोचा है। सेक्टर-49 पुलिस ने पांच बदमाशों को तमंचे के साथ और तीन को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
सेक्टर-113 पुलिस ने चार बदमाशों को तमंचे और चार को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। एक्सप्रेसवे पुलिस ने दो बदमाश तमंचे और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने बताया कि आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई ऐसे ही होती रहेगी।