Thursday, May 16, 2024

नोएडा में रणदीप भाटी गैंग का टॉप शूटर अमित कसाना की 17 करोड़ संपत्ति जब्त

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आज पुलिस ने कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं टॉप शूटर गैंगस्टर अमित कसाना की 17 करोड़ 23 लाख 66 हजार 949 की प्रॉपर्टी जब्त की है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में आज पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं टॉप शूटर अमित कसाना पुत्र सतवीर निवासी ग्राम रिस्तल थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद जिस पर करीब 3 दर्जन से अधिक हत्या, रंगदारी, फिरौती के लिए अपहरण, लूट आदि के अभियोग दर्ज है। उसके विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के क्रम में थाना दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर की अचल संपत्ति के रूप में ग्राम रिस्तल स्थित 02 मंजिला मकान जिसकी कीमत करीब 3 करोड 1 लाख 30 हजार।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

ग्राम असालतपुर थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद स्थित मकान व दुकानें जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ 22 लाख 36 हजार 9 सौ 49 रुपए को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर अमित कसाना की आज 17 करोड़ 23 लाख 66 हजार 949 की अचल सम्पत्ति को अधिग्रहण किया गया।

उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। अपराध से अर्जित की गई, विभिन्न आपराधियों की करोड़ों की संपत्ति अब तक कुर्क की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों व माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय