मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन भाजपा, बसपा समेत 19 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदें। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 19 नामांकन पत्र खरीदे गए, लेकिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।
मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव में आज से कचहरी परिसर स्थित डीएम कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान, बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति और सत्रह अन्य प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदें, लेकिन दाखिल एक भी नहीं हुआ है।
नामांकन प्रक्रिया आगामी 27 मार्च तक चलेगी, जबकि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।
भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने बताया कि वह आगामी 26 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।