Thursday, May 15, 2025

महाराष्ट्र में पूर्वाह्न 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदान

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हुये मतदान के पहले चार घंटों (11 बजे तक) में 18.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है, कहीं से कोई अप्रिय घटना, न ही कहीं से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी की रिपोर्ट नहीं मिली है।

 

राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है और छह बजे शाम तक मतदान चलेगा। मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े मतदाता मतदान कर सकेंगे। आयोग ने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया है।

 

पहले दो घंटों में गढचिरौली में सबसे अधिक 30.00 प्रतिशत और नांदेड में सबसे कम 13.67 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के अन्य जिलों अहमदनगर में 18.24 प्रतिशत, अकोला में 16.35, अमरावती में 17.45, औरंगाबाद में 18.98, बीड में 17.41, भंडारा में 19.44, बुलढाना में 19.23, चन्द्रपुर में 21.50, धुले में 20.11, गोंडिया में 23.32, हिंगोली में 19.20, जलगांव में 15.62, जालना में 21.29, कोल्हापुर में 20.29, लातूर में 18.55, मुंबई सिटी में 15.78, मुंबई उपनगरीय में 17.99, नागपुर में 18.90, नंदुरबार में 21.60, नासिक में 18.71, ओस्मानाबाद में 17.07, पालघर में 19.40, परभणी में 18.49, पुणे में 15.64, रायगड में 20.40, रत्नागिरी में 22.93, सांगली में 18.55, सतारा में 18.72, सिंधुदुर्ग में 20.91, सोलापुर में 15.64, ठाणे में 16.63, वर्धा में 18.86, वासिम में 16.22 और यावतमल में 19.38 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 4136 उम्मीदरों के भाग्य को फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा। राज्य के पांच करोड़ से अधिक पुरुष, 4.68 करोड़ से अधिक महिला और 6101 उभयलिंग सहित 9.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार की किस्मत का फैसला तय करेंगे। मतदाताओं के मतदान के लिए कुल 1,00,427 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान केंद्रों पर 1,64,996 बैलेट यूनिट, 1,19,439 कंट्रोल यूनिट और 128531 वीवीपीएटी मशीनें लगी हुई हैं।

 

 

 

विधानसभा की सभी सीटों पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए), बीएसपी, एआईएमआईएम और अन्य छोटी पार्टियों ने भी दोनों मोर्चों के सामने चुनौती खड़ी की है। चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना), उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (भाजपा) अजीत पवार (राकांपा-अजीत पवार), आदित्य ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी), अमित ठाकरे (मनसे), रोहित पवार (राकांपा-शरद पवार), युगेंद्र पवार (राकांपा-शरद पवार), विजय वडेट्टीवार (कांग्रेस), बाला नंदगांवकर (मनसे), बच्चू कडू (महापरिवर्तन अघाडी), पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस), दिलीप वलसे पाटिल (राकांपा-अजीत पवार), जितेंद्र अवध (राकांपा-शरद पवार) और राधाकृष्ण विके पाटिल (भाजपा ) शामिल हैं। राज्य की नांदेड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर आज ही मतदान कराया जा रहा है।
महाराष्ट्र के नांदेड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पूर्वाह्न 11 बजे तक 12.59 प्रतिशत मतदान हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय