कैराना। एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 20 शिकायतें आईं। इनमें दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 20 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर दो का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर उनके यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान व नायब तहसीलदार गौरव सांगवान आदि मौजूद रहे।