मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण जल्द ही सौर ऊर्जा से जगमगाएगा। इसके लिए रूफ टॉप सोलर पैनल तैयार किया जा रहा है। इसमें 250 केवी का सेटअप तैयार होगा। शासन के निर्देश पर मेडा में सौर ऊर्जा के संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इसे रेस्को मोड में लगाया जाएगा। इसमें प्राधिकरण को अलग से खर्च नही करना होगा।
वहीं, अपने खर्च के बाद बचने वाली बिजली को बेचा भी जा सकेगा। मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि रेस्को मोड के तहत सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके लिए महज चार फीसदी ही कंपनी को भुगतान करना होगा, जबकि अभी बिजली के लिए साढ़े नौ फीसदी भुगतान करना होता है। उपाध्यक्ष ने बताया कि इसी माह सोलर पैनल का सेटअप पूरा कराने की तैयारी है।