गाजियाबाद। कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर में गंगाघाट पर उत्तर भारत का बड़ा मेला लगता है। लोगों कर मेला में पहुंचना शुरू हो गया है। गंगास्नान के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर गाजियाबाद रीजन ने बस सुविधा बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाजियाबाद के रीजनल मैनेजर केएन चौधरी ने बताया कि 12 से 16 नवंबर तक गढ़ और अनूपशहर के लिए 250 बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। दोनों रूटों पर हर आधे घंटे में बस चलेगी।
रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर
श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। रीजनल मैनेजर केएन चौधरी ने बताया कि गंगा मेले के मद्देनजर कौशांबी डिपो से 30, साहिबाबाद डिपो से 35, गाजियाबाद डिपो से 40, बुलंदशहर डिपो से 40, हापुड़ डिपो से 45 और लोनी डिपो से 15 अतिरिक्त बसें चलेंगी। रीजनल मैनेजर ने बताया कि बुलंदशहर बस अड्डे से स्याना – अनूपशहर- गढ़ और कौशांबी बस अड्डे से मुरादनगर, मोदीनगर, हापुड़ और गढ़, गाजियाबाद और मोहननगर से गढ़- हापुड़ और खुर्जा से अनूपशहर और गढ़ के लिए बसें मिलेंगी। देवउठावनी, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
इस बार देवउठावनी 12 नवंबर की पड़ रही है और पूर्णिमा 15 नवंबर की। माना जाता है कि देवउठावनी के दिन भववान विष्णु चार माह की निद्रा से जागते हैं। इस दिन से शुभ कार्य शुरू होते हैं। गढ़ में गंगा मेले का ज्यादा महत्व देवउठावनी से पूर्णिमा तक होता है। पूर्णिमा को स्नान करने के बाद श्रद्धालु मेले से लौटना शरू हो जाते हैं।