अंकारा/दमिश्क। तुर्किये और सीरिया में सात दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक मलबे से 28,192 शव निकाले जा चुके हैं।
तुर्किये के उपराष्ट्रपति फुआत ओकटे ने कहा कि तुर्किये में मरने वालों की संख्या 24,617 हो गई है। व्हाइट हेल्मेट्स सिविल डिफेंस ग्रुप के अनुसार, सीरिया के उत्तर पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों और अन्य स्थानों पर 3,575 शव बरामद हुए हैं ।
इस बीच, तुर्किये में आए भूकंप के बाद लापता एक भारतीय नागरिक को माल्टा में एक होटल के मलबे के नीचे मृत पाया गया है। तुर्किये में भारतीय दूतावास ने शनिवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। वो तुर्किये की व्यापारिक यात्रा पर आए थे थे।
विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ पर एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हम बेंगलुरु में उनके परिवार और कंपनी के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि 10 लोग ऐसे हैं जो प्रभावित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में फंसे हुए हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं।