Wednesday, April 23, 2025

नोएडा में पकड़े गए बावरिया गिरोह के 3 शातिर चोरों, रात में बेखौफ घटना को देते है अंजाम

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय रात्रि में घरों में चोरी करने वाले बावरिया गिरोह के 3 शातिर चोरों को थाना ईकोटेक-प्रथम पुलिस ने आज मुखवीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

 

थाना ईकोटेक-प्रथम के प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि आज थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए बावरिया गिरोह के शातिर बदमाश बबलू उर्फ प्रेम सिंह पुत्र विजय निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चाँदहट जिला पलवल हरियाणा, कृष्णा पुत्र विजय निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चाँदहट जिला पलवल हरियाणा तथा राहुल पुत्र मुकेश निवासी ग्राम रुधिकरण थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान को मय चोरी के माल व चोरी के माल को बेचने से प्राप्त 95 हजार रुपयों के साथ इमलिया अंडर पास से गिरफ्तार किया गया है।

[irp cats=”24”]

 

 

उन्होंने बताया कि तीनों शातिर बदमाश है। इनके गिरोह में कई अन्य सदस्य शामिल है, जो रात के समय चोरी की घटनाओं को बेखौफ अंजाम देने में माहिर है। इन बदमाशों 13 दिन पूर्व थाना क्षेत्र में स्थित दो घरों में घुसकर नकदी व आभूषण समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने चोरी की कई घटनाओं का खुलाशा किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय