कैराना। नगर निकाय चुनाव हेतु तहसील मुख्यालय पर चौथे दिन कुल 32 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई, जिसमें कैराना नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए 2 व कांधला अध्यक्ष पद के लिए 5 नामांकन-पत्र खरीदे गए। वही, कैराना के सभासद पद हेतु 8 तथा कांधला के लिए 17 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई। चौथे दिन कैराना से अध्यस्खपद के लिए 3 सभासद पद हेतु 13 अभ्यर्थियों द्वारा अपना नामांकन-पत्र जमा किया गया है।
शुक्रवार को नगरीय क्षेत्रों में सामान्य निर्वाचन हेतु तहसील मुख्यालय पर नामांकन-पत्रों की बिक्री का चौथा दिन था, जिसमें दिनभर में कुल 32 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई। इस दौरान कांधला नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु 5 नामांकन-पत्र खरीदे गए, जबकि कैराना में इस पद के लिए 2 नामांकन-पत्र खरीदे गए। वही, कैराना नगरपालिका के सभासद पद के लिए 8 तथा कांधला के लिए 17 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई।
इस प्रकार चार दिनों में दावेदारों ने दोनों नगरपालिकाओं में चेयरमैन व सभासद पद हेतु कुल 397 नामांकन-पत्र खरीदे है। इसके अलावा शुक्रवार को कैराना से सभासद पद के लिए 13 अभियार्थियों ने अपने अपने नामांकन-पत्र जमा किए है। उपजिला मजिस्ट्रेट/एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कुल 32 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई है, जिसमें कैराना नपा चेयरमैन पद हेतु 2 नामांकन खरीदे गए, जबकि कांधला नपा अध्यक्ष पद के लिए 5 नामांकन-पत्र विक्रय हुए है।
वही, कैराना नपा से अध्यक्ष पद हेतु 3 व सभासद पद हेतु 13 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।कांधला के लिए 22 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें सभासद पद हेतु मात्र एक नामांकन पत्र ही जमा किया गया है।