गाजियाबाद। नगर निगम सीमा अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा भ्रमण किया गया। जिसमें शहर की कई योजनाओं रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट, मानसरोवर भवन का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त के साथ कई अधिकारी गण उपस्थित रहेl
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भ्रमण दौरान नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ से निगम के कार्यों की सराहना करते हुए खास वार्ता की गई। साथ ही स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान पर जोर देने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर शहर को कचरा मुक्त बनाने की मुहिम में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। भ्रमण के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी भी उपस्थित रहेl