Friday, September 20, 2024

मुजफ्फरनगर में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में तीसरे दिन 3999 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए

मुजफ्फरनगर। उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा जनपद में  प्रतिदिन 2 पालियों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए जनपद में 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। आज आयोजित हुई परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 15,888 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था, जिसमें से कुल 11,889 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे तथा 3999 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नही हुए। जनपद  के सभी 16 केन्द्रों पर आज की लिखित परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई है तथा कोई अवांछनीय तथ्य-घटना प्रकाश में नही आयी है।

 

परीक्षा के नोडल अधिकारी  व एसपी ट्रेफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि 16 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम व द्वितीय पाली में कुल 15888 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था, लेकिन 11889 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 3999 ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान एक सहायक अध्यापक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कडी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है, जिसके लिए तीन सीओ, 10 इंस्पेक्टर, 103 दरोगा, 260 पुलिसकर्मी, 80 महिला पुलिसकर्मी के अलावा 2 पलाटून पीएसी भी तैनात है।
पुलिस भर्ती परीक्षा का एडीजी व एसएसपी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है।  जनपद में 16 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन 2 पालियों में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ ध्रुवकान्त ठाकुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा डीएवी इन्टर कॉलेज, डीेेएवी डिग्री कॉलेज, इस्लामिया इन्टर कॉलेज, सर छोटूराम इन्टर कॉलेज, एसडी एन्टर कॉलेज आदि परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था आदि को चेक करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाईडलाईन्स का पूर्णत: पालने करने सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एडीजी द्वारा परीक्षा के दृष्टीगत यातायात पुलिस लाईन स्थित बनाये गये कंट्रोल रूम के सीसीटीवी व अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। एडीजी द्वारा प्रश्नपत्र व उत्तर पह्नस्तिकाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कचहरी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव, क्षेत्राधिकारी कार्यालय देववृत वाजपेयी उपस्थित रहे।
पुलिस आरक्षी नागरिक परीक्षा केंद्रों का एसपी सिटी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है ।  जनपद में 16 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन 2 पालियों में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए सीसीटीवी कैमरों, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय