नई दिल्ली। दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार कांवरियों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, रात करीब एक बजे पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल मिली कि जीटी करनाल रोड के पास सिरसपुर में दो गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि एनएच-44 पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई है। एक ट्रक मियांवाली (नांगलोई के पास) से कांवर यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, “प्रारंभिक जांच से पता चला कि दिल्ली की ओर जा रहा ट्रक जीटी रोड के डिवाइडर को पार कर गया और जीटी करनाल रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग -44) पर विपरीत दिशा से आ रहे यात्रियों के ट्रक को टक्कर मार दी।”
अधिकारी ने कहा, “कुल 14 घायल लोगों को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल (एसआरएचसी), नरेला भेजा गया, जिनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया और दो को हायर सेंटर (बालाजी एक्शन सेंटर पश्चिम विहार) रेफर कर दिया गया।”
अधिकारी ने कहा, “कथित ट्रक चालक फरार है और अलीपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 304ए के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।”