नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए लैपटॉप, बैग, सोना चांदी के जेवरात आदि बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो बाल अपचारी हैं।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर स्वर्ण उर्फ कंगारू तथा मोनू और दो बाल अपचारी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए गए दो लैपटॉप, दो बैग, सोने चांदी के जेवरात बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहे थे।