गुलमर्ग। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। किसी प्रकार के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में सुबह करीब 8.36 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी गहराई जमीन से 129 किमी नीचे दर्ज की गई। इसका केंद्र क्रमशः अक्षांश 35.46 और देशांतर 73.32 पर पाया गया।
भूकंप के झटके महसूस होते ही ज्यादातर लोग अपने घरों, दुकानों तथा अन्य इमारतों से बाहर निकल आए और बहुत देर तक बाहर ही रहे।