मुजफ्फरनगर। मीरापुर उपचुनाव में हंगामा में पथराव के बीच मतदान पूर्ण हो गया है 57. 15 % वोट पड़ी है।
मीरापुर उपचुनाव में आज सुबह से दिनभर हंगामा चलता रहा। मुस्लिम बाहुल्य गांव से लगातार यह शिकायत आती रही कि पुलिस प्रशासन के लोग उन्हें मतदान नहीं करने दे रहे हैं ।
पुलिस उनकी आईडी चेक कर रही थी,जिसको लेकर हंगामा मचता रहा।
कई जगह प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के साथ पुलिस की झड़पें भी हुई,इसके बावजूद भी देर शाम तक 57.15 % वोट पड़ चुके थे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तक 57.15% वोट पड़ चुकी है ।
समाचार लिखे जाने तक कुछ बूथों पर अभी भी वोट डल रही है ।
अंतिम प्रतिशत मत पेटी जमा करने के बाद ही सामने आएगा।