Sunday, May 19, 2024

नोएडा में निमार्णाधीन नाले में गिरकर 7 साल के बच्चे की मौत, नहीं लगे थे कोई सेफ्टी उपकरण

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बेगमपुर गांव के बाहर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। बृहस्पतिवार शाम सात साल का बच्चा वहां खेल रहा था। खेलते-खेलते वह नाले में गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला। उसको अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। जहां निर्माण कार्य चल रहा है वहां सेफ्टी के उपकरण नहीं लगे हैं। निर्माण के दौरान नाले को चारों तरफ से रस्सी लगाकर कवर होना चाहिए था, जो कि नहीं किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बेगमपुर गांव में सात साल का बच्चा सद्दाम अपने परिवार के साथ रहता था। उसके पिता ऑटो चालक हैं। बृहस्पतिवार शाम सद्दाम अपने तीन दोस्तों के साथ बाहर क्रिकेट खेल रहा था। खेलते दौरान वह बॉल उठाने के चक्कर में नाले की तरफ गया और उसमें गिर गया। नाले में पानी भरा हुआ था। नाला 12 फीट गहरा है। सद्दाम उसमें गिरा और डूब गया। जब तक लोगों ने उसको बचाने का प्रयास किया तब तक उसके फेफड़े में पानी भर चुका था। इस वजह से उसकी मौत हो गई।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में स्वजन ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। गहरे नाले में पानी भरा था। उसमें डूबने से सद्दाम की मौत हुई है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय