Tuesday, April 22, 2025

लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया

मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन  के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल,  रॉयल बुलेटिन के संपादक अनिल रॉयल कार्यक्रम अध्यक्ष रहे , मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी रहे।

प्रबंध समिति अध्यक्ष ललित महेश्वरी, प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जैन, प्रमोद कुमार तिवारी, समिति सदस्य प्रवीण बंसल, रविंद्र बंसल, जयप्रकाश, अवधेश कुमार, सूरत सिंह वर्मा, प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं। हम सभी को भारतवासी होने तथा अपने देश की संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। भारत माता साक्षात दुर्गा का ही स्वरूप है। जब-जब भारत माता पर आक्रमण हुए, इसने दुर्गा का रूप धारण करके मुंहतोड़ जवाब दिया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल रॉयल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के द्वारा हुआ। एनसीसी के केडेट्स ने शहीदों कर चित्रों के सम्मुख सलामी दी। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत भारत मां का मान बढ़ाने… प्रस्तुत किया गया। दिव्यांश शर्मा, हर्षित कुमार तथा अनंत कुमार ने भाषण के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों ने संस्कृत भाषा में देश भक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए देशभक्ति के जज्बे का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने भगत सिंह पर आधारित एक भव्य लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को देशभक्ति के भाव से सराबोर कर दिया। एनसीसी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य को दर्शकों ने काफी सराहा। इसके अतिरिक्त हिमांशु व आयुष आदि छात्रों ने देश भक्ति गीत हर कर्म अपना करेंगे ए वतन… पेश कर जमकर वाहवाही लूटी।

[irp cats=”24”]

इस अवसर पर प्रांतीय वालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले अंडर 14 तथा अंडर 17 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अंडर 19 वर्ग के खिलाडिय़ों तथा प्रांतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को आगंतुक अतिथियों द्वारा मैडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समर्पित युवा संगठन द्वारा आयोजित जज्बा 10 दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक स्कूटी तथा एक साइकिल प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल रॉयल ने की तथा संचालन पंकज त्यागी, वंश ठाकुर तथा निशांत वर्मा ने किया। इस अवसर पर मोहित बंसल, नितिन तायल, समर ठाकुर, भानु प्रताप सिंह, हरीश भाटिया, रघुवीर सिंह चौहान, नरेश पांचाल, ओमवीर चौहान, सुनील जायसवाल, रविंद्र सिंह, राघव कुमार, विष्णुदत्त शर्मा आदि सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय