Sunday, May 19, 2024

मुंबई जलगांव जिले में निजी बस में लगी आग, 20 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुंबई। जलगांव जिले में रावेर-सावदा रोड पर बडगांव के पास साईंसिद्धि ट्रैवेल्स की निजी बस में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल बस के 20 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग को बुझा दिया। इस घटना में बस जलकर नष्ट हो गई है।

चलती बस में आग किन कारणों से लगी, रावेर पुलिस स्टेशन की टीम इसकी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार साईं सिद्धि ट्रैवेल्स की बस शनिवार देर रात को रावेर से पुणे जा रही थी। बस जैसे ही वडगांव के पास सुकी नदी पुल के बगल में मोड़ पर पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही बस चालक ने बस को तत्काल सड़क किनारे खड़ा किया। बस में लगी आग देखते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे और बस के यात्रियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने बस के सभी यात्रियों को अन्य साधनों से पुणे के लिए रवाना किया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय