मेरठ। लिसाड़ी गेट में धार्मिक स्थल से जबरन लाउडस्पीकर उतरवाने पर एक वर्ग के लोगों ने प्रदर्शन किया। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट के खिलाफ डीएम को शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि इंस्पेक्टर धार्मिक स्थल पर जूते पहनकर आए थे। पूर्व पार्षद हाजी मोहम्मद इरफान अंसारी के साथ साउथ इस्लामाबाद के क्षेत्रवासी कलक्ट्रेट पहुंचे।
बताया कि वर्ष 2022 में शासन द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने के आदेश जारी किए गए थे। धार्मिक स्थल में लाउडस्पीकर लगाए जाने की अनुमति दिए जाने को लेकर एडीएम सिटी को प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने अनुमति नहीं दी। दो दिन पहले थाना प्रभारी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ जूते पहनकर जबरन मस्जिद में घुस आए और लाउडस्पीकर उतारने का प्रयास किया। डीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।