नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक 18 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है।
मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि अनमोल पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी भट्टा कॉलोनी भंगेल गांव बरौला गांव में किसी काम से आया था। वह संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।