गाजियाबाद। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) प्रिन्सिपल बेंच नई दिल्ली के सदस्य/न्यायाधीश डॉ.अफरोज अहमद ने गाजियाबाद का भ्रमण किया। सदस्य की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित, शंकर गिरी को मुज़फ्फरनगर का प्रभार मिला
बैठक में जिलाधिकारी गाजियाबाद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद, नगर आयुक्त नगर निगम, जीडीए सचिव, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध और जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति के नामित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जिला पर्यावरण समिति से सम्बंधित एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान जनपद गाजियाबाद में ग्रेप-4 के सम्बन्ध में क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रेप-4 के अंतर्गत पारित आदेशों का अनुपालन कड़ाई से करवाया जा रहा है।
मीनाक्षी स्वरुप ने फिर किया एक्शन, सफाई नायक को किया पदावनत, दो सफाई कर्मियों का वेतन भी काटा
बैठक में जिला पर्यावरण परियोजना (डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान) के बारे में चर्चा के दौरान अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान upecp.nic.in के पोर्टल पर पूर्व में अपलोड किया जा चुका है। नगर आयुक्त ने सदस्य/न्यायाधीश डॉ.अफरोज अहमद को जनपद में वायु गुणवत्ता के सुधार के सम्बन्ध में नगर निगम के स्तर से किये जा रहे प्रयासों के ब्यौरे से सम्बंधित एक ड्राफ्ट सौपा। बैठक के दौरान एसटीपी की जानकारी मांगी गयी।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
सदस्य को अवगत कराया गया कि जनपद गाजियाबाद में कुल 10 एसटीपी ऑपरेशनल हैं। बैठक में अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान वर्ष 2024-25 में कराये गए पौधरोपण की जीवितता मानक के अनुसार बनायी रखी जाये। चर्चा के पश्चात अध्यक्ष द्वारा परिसर में स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया गया।